ऋसव कुमार बाराहाट
बाराहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर रविवार दोपहर अंग्रेजी शराब के साथ तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार युवक बांका थाना क्षेत्र के बेसबेरवा गांव निवासी बसंत दास के 27 वर्षीय पुत्र विकास दास, भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर निवासी नीतीश कुमार, झारखंड दुमका के सरवाधाम निवासी सीमांत मिस्त्री के 25 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार है
. उसके पास से पुलिस ने रॉयल स्टैग और ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब के 24.750 लीटर बरामद की है. इस संबंध में बाराहाट के थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि भागलपुर मार्ग में एक ट्रिपल लोडिंग बाइक थैला में भरी अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं।
शराब तस्करी में शामिल बाइक को भी जब्त कर लिया है. एवं बाइक सवार तीनों को गिरफ्तार किया गया है.