अंचलाधिकारी व बीडीओ ने पूजा समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण
नाथनगर से शुभम कुमार की रिपोर्ट
महापर्व छठ को लेकर नाथनगर के चंपा नदी घाट, मखदूम शाह दरगाह घाट समेत विभिन्न छठ घाटों का शुक्रवार को अंचलाधिकारी स्मिता झा वो बीडीओ अंतिमा कुमारी ने नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के सदस्यों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ घाटों की सफाई और छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर घाटों पर बैरिकेडिंग सहित अन्य बिंदुओं को देखा। उन्होंने कहा कि घाटों पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। अंचलाधिकारी ने घाटों की साफ सफाई के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए तथा समिति को धन्यवाद दिया गया। इस मौके पर नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव, अशोक राय, राजेश कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।