रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को गुरुकुल इंटर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यूथ एवं इको क्लब की और से निबंध प्रतियोगिता और सामाजिक जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। यूथ एवं इको क्लब क्या इंचार्ज सह गुरुकुल इंटर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जो लोग समाज में बेटी को बोझ समझते हैं उन्हें बेटी की प्रति सहानुभूति उत्पन्न हो इसको लेकर बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। उन्होंने कहा कि सेव द गर्ल चाइल्ड फॉर बेटर टुमाॅर, बेटी है तो कल है।आज बालिकाएं स्कूल जाने लगी हैं पढ़ाई पूरा कर अपना कॅरियर बना रही हैं। मौके पर यूथ एवं इको क्लब के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार, सुनैना सिन्हा, जैनेंद्र नारायण सिंह, अरविंद मंडल, देव चंद्र झा, विभा कुमारी समेत विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे।