अकबरनगर/भागलपुर
अकबरनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अकबरनगर पयबीघी बहियार में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस बाबत अकबरनगर थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अकबरनगर पयबिघी बहियार में आनंदी यादव के बासा पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान बासा के बगल में चापाकल पर बैग रखा हुआ था। इसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब था। छापेमारी के दौरान विदेशी शराब की कंपनी ऑफिसर चॉइस डीलक्स व्हिस्की कंपनी का 750ml ×12 बोतल, ब्लेंडर प्राइड कंपनी का 750 ml ×4 बोतल, ऑफिसर चॉइस डीलक्स व्हिस्की कंपनी का कुल 246 पैक टू पैक,एवं एक गैलन में भरा हुआ 10 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी धीरज कुमार भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि धंधा में सलिप्त व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्यवाही कर छापेमारी की जा रही है।