अकबरनगर में मां बमकाली के दर्शन को उमड़ी भीड़

 

 

रिपोर्ट मोहित कुमार अकबरनगर 

 

 

अकबरनगर के छीट श्रीरामपुर कोठी में दीपावली की रात मां बमकाली की प्रतिमा स्थापित होने के साथ ही मंगलवार सुबह दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।माँ बमकाली की पूजा को लेकर श्रद्धा-भक्ति की सरिता प्रवाहित होती रही। सोमवार की देर रात निशा पूजा के बाद काली मंदिरों के पट दर्शन के लिए खोल दिए गए। पट खुलते ही अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ मां काली के दर्शन को उमड़ पड़ी।श्रीरामपुर कोठी स्थित बमकाली को महाशक्ति के रूप में जाना जाता है। लेकिन लगने वाले सूर्य ग्रहण की वजह से सूतक को देखते हुए मां के पट को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया था। श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर भी रुक रही। इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अहले सुबह से पूजा अर्चना को लेकर पहुंचने लगी थी।सुबह से ही मां बमकाली स्थान में खोइचा भरने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने मां बमकाली के दर्शन कर बाहर से ही पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। बमकाली माता की जयकारे से वातावरण गूंजायमान हो उठा। साथ ही सूर्य ग्रहण एवं सूतक को देखते हुए सुबह में ही यहां सैकड़ों भक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने पर बलि दी। मुंडन करवाने वालों की भीड़ रही। बताया गया कि सूर्यग्रहण को लेकर मां के मंदिर में प्रवेश कर पूजा अर्चना करने पर रोक है। भक्त माता के दरबार पहुंच चौखट पर से ही पूजा-अर्चना कर लौट रहे हैं।श्रीरामपुर कोठी स्थित काली मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि माता काली की प्रतिमा को 24 घंटे से एक मिनट भी ज्यादा रखने पर अनहोनी होने की आशंका जताई जाती है। यहीं कारण है कि छोटी श्रीरामपुर कोठी में ठीक 24 घंटे पूरे होने के बाद भक्तों द्वारा प्रतिमा को कंधे पर लेकर विसर्जन के लिये शोभायात्रा निकाला जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *