अजगैबीनाथ धाम में उदयमान सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों में चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व सोमवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन हुआ। इस अजगैबीनाथ धाम के उतरवाहिनी गंगा घाट में छठ वार्तियो ने उगते हुए भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया। छठ पर्व के अंतिम दिन अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के वर्ती और श्रद्धालु अपने घरों से पूजा के सामानों के साथ अजगैबीनाथ धाम पहुंचे। और गंगा घाट में घुटने भर पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य का इंतजार करती रही। जैसे ही सूर्य उदय हुआ वैसे ही भगवान सूर्य को गंगाजल और दूध से अर्घ्य अर्पित कर अपने घर परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।वही श्रशालुओ ने मां छठी मैया से अपने और अपने घर परिवार सुख शांति और उन्नति की कामना करते हुए मन्नते मांगे। इसके बाद छठ वर्ती ने प्रसाद ग्रहण किया इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हुआ। इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटनाएं ना हो सके। साथ ही गंगा घाट पर बांस बेरिकेटिंग महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम वॉच टावर संहित गंगा घाट में एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया था। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेसानियो का सामना न करना पड़े।