रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सोमवारी के मौके पर गंगा स्नान कर जल भरके देवघर जाने के लिए बेगूसराय जिले के काशिमपुर से लगभग 200 से अधिक कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज पहुंचे। इस दौरान सभी कावरिया भक्तों ने अजगैविनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा ने आस्था की डुबकी लगाई । जिसके बाद जल पात्र में गंगा जल भर कर अखंड राम धुन करते हुए बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के लिए पांव पैदल रवाना हुआ। इस दौरान कमरिया भक्तों ने बताया कि बेगूसराय से रामधन करते हुए सुल्तानगंज पहुंचे हैं और सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर पांव पैदल चल कर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे।