अनियंत्रित हाइवा ने कार और ऑटो में मारा जबरदस्त धक्का, दो की मौत, आठ घायल
नवगछिया /भागलपुर
बाबा बिशुराउत सेतु पथ पर मधेपुरा और भागलपुर जिले की सीमा पर खलीफा टोला के पास गुरुवार को देर शाम मधेपुरा की ओर जा रहे एक अज्ञात हाइवा द्वारा एक कार और एक ऑटो में जबरदस्त धक्का मार दिये जाने के बाद ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कुल आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में पूर्णियां जिले के मोहनपुर निवासी 45 वर्षीय सुबोध सिंह और कटिहार जिले के कुर्सेला निवासी बसंत साह है. जबकि पांच घायलों में मृतक सुबोध सिंह की पत्नी शबनम देवी, मधेपुरा के चौसा निवासी कार सवार अमित कुमार, मोहनपुर पश्चिम टोला निवासी अजय राय, रंगरा के मुरली निवासी रंजीत कुमार, दिलखुश कुमार है. पांचों घायलों का प्राथमिक इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया जबकि चार घायलों को बेहतर इलाज के लिये
जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि परिजनों ने अमित कुमार को बेहतर इलाज के लिये नवगछिया पूर्णियां ले गए. अन्य तीन घायलों ने घटना के तुरंत बाद अपना इलाज निजी स्तर से कराया है. घटना के मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने सभी घायलों को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल भेजा जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अस्पताल पहुंचाया. हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो तीन हिस्सों में बंट गया था जबकि कार के भी परखच्चे उड़ गए थे. जानकारी मिली है कि तीनों वाहन भटगामा की ओर जा रहे थे. अज्ञात हाइवा ने पहले ऑटो में धक्का मारा फिर आगे चल रही कार में धक्का दे मारा और भटगामा की ओर भाग गया. स्थल पर ऑटो समेत दोनों शव मधेपुरा सीमा क्षेत्र में पहुंच गया था.
देर रात दोनों मृतकों के परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए थे. जबकि कदवा ओपी थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.