अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर पड़ोसी युवक ने महिला को बेरहमी से पीटकर किया जख़्मी थाना में दिया लिखित आवेदन
रिपोर्ट चन्द्रशेखर भगत बांका
बांका में अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर पड़ोसी युवक ने महिला को बेरहमी से पीटा। गंभीर अवस्था में महिला को अमरपुर रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक द्वारा साउंड बॉक्स के माध्यम से अश्लील गाना बनाया जा रहा था। जिस का विरोध करना महिला को भारी पड़ गया।पीड़िता ने कहां घर में जवान बेटी है इस तरह अश्लील गाना नहीं बजाई जिस पर दबंग युवक ने लाठी-डंडे से महिला को पीट दिया।
घटना रविवार संध्या अमरपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआर गांव में सरिता देवी के घर के पड़ोसी युवक द्वारा कभी साउंड बॉक्स तो कभी मोबाइल के माध्यम से तेज आवाज में अश्लील गाना बजाया जा रहा था। घर में जवान बेटी थी। जिस पर सरिता देवी ने इसका विरोध करते हुए युवक को अश्लील गाना नहीं बजाने को कहा। जिस पर राहुल कुमार नामक पड़ोसी युवक ने महिला को लाठी डंडे से पीट दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
इसके बाद परिजनों द्वारा अमरपुर रेफरल अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया।पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पड़ोसी केंदुआर गांव निवासी राहुल कुमार घर के सामने में तो कभी छठ पर साउंड बॉक्स के माध्यम से एवं मोबाइल के माध्यम से तेज आवाज में अश्लील गाना बजा कर हम लोगों का जीना हराम कर दिया था। घर में जवान बेटी थी।
जिसको लेकर मैंने राहुल कुमार के घर जाकर अश्लील गाना नहीं बजाने को कहा। जिस पर राहुल कुमार ने गाली गलौज करते हुए मेरे ऊपर हमला कर मुझे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसको लेकर मैंने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हूं।
अमरपुर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस उक्त मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई कर रही है। आवेदन के अनुसार पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है। मारपीट में महिला जख्मी है।