आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारी के साथ की बैठक

सोनवर्षा/ सहरसा

जन अखबार: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रखंड सभा भवन में बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक चुनाव संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तार से कर्मियों व पदाधिकारियो से महत्वपूर्ण जानकारी ली गई । बैठक में बीडीओ अरविंद कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी बूथो पर चुनाव से संबंधित व्यवस्था पूर्ण कर लेनी है।

 

विधि व्यवस्था पर भी चर्चा हुई साथ ही प्रतिनियुक्त कर्मी व पदाधिकारी अपने अपने बूथो पर यह सुनिश्चित कर लेगे की बूथो पर सुलभ आवागमन, बिजली, पानी, दिव्यांग मतदाता के लिए रैम्प, शौचालय आदि हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो।इसके लिए मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध संसाधनों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।

मौके पर सीओ सौरभ कुमार, सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, काशनगर थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर, बीपीआरओ पिंकी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *