आदतन शराबियों के घर चिपकेगा पोस्टर-नवगछिया एसपी
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में अब आदतन शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाने की तैयारी शुरू की जा रही है।नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि जिन जिन शराबियों और शराब कारोबारियों को अब तक पुलिस के द्वारा शराब मामले में जेल भेजा गया है उसके घर पर शराब से होने वाले नुकसान से संबंधित पोस्टर चिपकाए जाएंगे।शराब किस तरह परिवार को बर्बाद करता है उसमें यह भी विशेष तौर से बताया जाएगा।एसपी ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल में 65 शराबियों की सूची तैयार की गई है जिनके घर पर पोस्टर चिपकाने की तैयारी की जा रही है। वही शराब की सूचना देने वाले चौकीदारों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।