आपसी विवाद में भाई ने भाई को रॉड से सिर फोड़ा
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर गांव में एक मामूली विवाद को लेकर अक्षय कुमार और उसके चचेरे भाई ने आपस में मारपीट कर लिया। अक्षय यादव ने बताया कि दरवाजे के बाहर अपने चापानल हाथ धोने गए थे। तो वहां पर बहुत सारा कचरा पसरा हुआ था। तो मैंने आस-पास रहने वाले लोगों को बोला तो इतने मेरा चचेरा भाई विपीन यादव अपने पूरे परिवार के साथ आकर मेरी पत्नी तुल्सी देवी और मेरे साथ मारपीट करने लगा। अक्षय यादव ने बताया कि सभी मिलकर मुझपर लाठी डंडा और रोड से मारकर सर फोड़ दिया। तो मै बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। तब मेरी पत्नी किसी तरह उठाकर थाना लेकर गई। तो थाने से मुझे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया। इलाज के दौरान मेरे सर में 3 से 4 टाका लगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई बार मेरे साथ मार-पीट किया हैं। जिसमें ग्राम पंचायत में बुलाकर गलती मान कर सुलह कराया गया था।वही मामले को लैमर नाथनगर इंस्पेक्टर खलील उजमा ने बताया कि मामले की जांच जा रही है