ईट करोबारी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इनकम टैक्स ने अहले सुबह ईट करोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स के अधिकारी अहले सुबह भागलपुर पहुंचे और ईट करोबारी अफरोज आलम के कई ठिकाने पर छापेमारी शुरू की है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी करने को लेकर या कार्रवाई की गई है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अंदर अधिकारियों को संदिग्ध दस्तावेज क्या-क्या मिला है और अधिकारी मीडिया को कुछ भी जानकारी साझा करने से बच रहे हैं। एक घंटे से लगातार छापामारी की जा रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अफरोज आलम हबीबपुर निवासी है और उनके कई ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारियों का रेड चल रहा है।।