उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का हुआ समापन
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
चार दिवसीय पर्व छठ पूजा सोमवार सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। घाटों पर छठ पूजा की अद्भुत छटा दिखी। लोक आस्था के इस महापर्व पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। नाथनगर के चंपा नदी घाट, मोहनपुर घाट, नूरपुर करेला स्तिथ पांढे जी पोखर घाट सहित कई कृत्रिम घाटों पर बड़ी संख्या में व्रतियों और श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और छठी मैया से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की मन्नत भी मांगी। व्रतियों व उनके स्वजन ने भगवान सूर्य से समाज व देश के हित की कामना की।नहाय-खाय से शुरू हुआ यह चार दिवसीय पर्व सुबह के अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। व्रतियों ने 36 घंटे के निर्जला व्रत के बाद पारण किया।पंडित माना शुक्ला ने बताया कि छठ पर्व पर सूर्यदेव और उनकी बहन छठी मैया की उपासना का बहुत महत्व है। छठ का व्रत काफी कठिन माना जाता है। 36 घंटे निर्जला व्रत रखने के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह पूर्ण हो जाता है।