उत्पाद विभाग ने 100 शराब पीने वाले और बेचने वालों को किया गिरफ्तार, कोरोना टेस्ट कराने में लगी लंबी कतार
रिपोर्ट – संजय कुमार, भागलपुर
भागलपूर छपरा में जहरीली शराब से 80 लोगों की जहां मौत हो गई उसके बावजूद भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। वही उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार शराब पीने वाले और शराब बेचने वालों के खिलाफ सघन कार्रवाई की जा रही है। कल दोपहर से जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 89 शराब पीने वाले पकड़े गए। वही 11 शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। कुल 100 लोगों की गिरफ्तारी उत्पाद विभाग के द्वारा की गई है।
वही उत्पाद विभाग के लोगों का कहना है कि ज्यादातर लोग बगल के सटे झारखंड से शराब पीकर पहुंच रहे हैं और उसी रास्ते से शराब लाई भी जाती है। जिसकी सूचना पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। वही गिरफ्तार लोगों को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जहां लाइन लगाकर सभी का कोरोना जांच कराया जा रहा है।