उप स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर गोनू धाम मेें गेट मेें मिला लटका हुआ ताला
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
बीजेपी के स्थानीय नेता बंटी यादव के द्वारा जगदीशपुर प्रखंड के गोनू बाबा धाम में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान अस्पताल में ताला लटका मिला जिसको लेकर उन्होंने सिविल सर्जन से भी इसकी शिकायत की लेकिन सिविल सर्जन से हुई बात में भी कोई हल नहीं निकला।
एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर आज भी जिले के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों और डॉक्टरों की तानाशाही के कारण व्यवस्था आज भी लचर है और आम लोगों के साथ-साथ मरीज भी परेशान हैं। जिले के जगदीशपुर प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र गोनू धाम में प्रायः ताला लटका रहता है,
और लोग यहां से दस किलोमीटर दूर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल जाने को मजबूर हैं।