एक तरफ जहरीली शराब से मर रहे हैं लोग वहीं दूसरी तरफ 49 कार्टून विदेशी शराब को पुलिस ने किया जप्त, 7 लोगों को लिया गिरफ्त में
रिपोर्ट – संजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर छपरा में जहरीली शराब से 80 लोगों की मौत के बाद जहां लगातार उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की ओर से भी शराब की खेप पकड़ी जा रही है। इसी क्रम में आज औद्योगिक थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो और एक पिकअप भान जिस पर आलू और लहसुन लदा हुआ था, उसके भीतर छुपा कर 49 कार्टून विदेशी शराब के साथ कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो झारखंड के गोड्डा से शराब की खेप ला रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार लोगों से पुलिस लगातार अन्य तस्करों के बारे में इनसे पूछताछ कर रही है।
वही सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी और बॉर्डर क्षेत्र पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।