एक बेवस् व लाचार मां अपनी 14 वर्षीय बेटी की तलाश में भटक रही
रिपोर्ट- संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर, अपने ही लोग नाबालिग लड़की का कर दिया सौदा, ताजा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र के पीथना गांव का है ,एक दुखी व लाचार मां अपनी 14 वर्षीय बेटी की तलाश में दरबदर भटक रही है ,आंखों से उनके आंसू रुक नहीं रहे है ,ना उनके आगे कोई है ना ही उनके पीछे कोई, बस चल पड़ी है अपनी बूढ़ी मां के भरोसे बेटी का फोटो लेकर बेटी को ढूंढने। राहगीरों से पूछ रही है अपने बेटी का पता , लाचार मां बीबी सामिया का कहना है हमारे रिश्ते के ही लोग हमारी बेटी को महज 21 हजार रुपए में किसी को बेच दिया हैं ,मैं अपनी बेटी से मिलने के लिए तड़प रही हूं, मार्च महीने में मेरी बेटी मेरे से अलग हुई है और आज तक उसको देख नहीं पाई हूं, कुछ लोगों ने बताया मेरी बेटी को मेरे अपने ही लोगों के द्वारा बेच दिया गया है ,मैं अपनी बेटी से मिलने के लिए तड़प रही हूं कई बार लोदीपुर थाने गई लेकिन व गई लेकिन वहां से भी मारपीट कर भगा दिया गया, पुलिस के द्वारा किसी भी तरह की मदद नहीं मिल पाई है, जब मैं थाने पहुंचती हूं तो वहां पुलिस वाले कहते हैं मैं क्यों ढूंढो तुम्हारी बेटी को तुमने मुझे कुछ दिया है क्या इसका मतलब सीधा पैसे को लेकर इशारा करते दिखते हैं पुलिस ,फिर एसएसपी कार्यालय गई वहां से भी मुझे दुत्कार ही मिला अब मैं आज बहुत उम्मीद से डीआईजी कार्यालय पहुंची हूं मुझे उम्मीद है यहां से कुछ न कुछ उपाय जरूर होगा,