एक विवाह ऐसा भी,जो शादी के साक्षी बने थानाध्यक्ष ओम प्रकाश
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर के जगदीशपुर बायपास टी ओ पी थाना के मंदिर परिसर में विगत कई वर्षों से चल रही प्रेम प्रसंग -मामले में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव के पहल पर जहां शादी करायी गयी। वहीं किसी अनहोनी मामले से भी लड़के लड़की को बड़ी सूझबूझ से बचाया गया। दरअसल मामला बायपास टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोराचकी का है। जहां विगत तीन वर्षों से चल रही प्रेम प्रसंग मामले को बिगड़ता देख टीओपी थाना ने शादी करवा दी। बताया जा रहा है कि गोराचकी निवासी प्रेमी गुड्डू कुमार को गोराचकी निवासी काजल कुमारी से प्यार हो गया था जिसको लेकर लड़की के पिता द्वारा कहीं दुसरे जगह लड़की का शादी करवाया जा रहा था। लड़की को मालूम पडते ही प्रेमी को फोन लगाकर पूरी जानकारी दी गई। वहीं लड़की घर से निकलकर प्रेमी गुड्डू के पास पहँची।
जहां दोनों प्रेमी प्रेमिका बायपास टीओपी थाना पहुँचकर आप बीती कहानी सुनायी। वहीं बायपास टीओपी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने दोनों परिवार को बुलाकर थाना के मन्दिर में दोनों की राजामंदी से शादी रचा दी। जबकि उक्त शादी से लड़की के परिवार जहां नाखूश नजर आया वहीं लड़का के परिवारों में खुशी का माहौल देखने को मिला।