एनएच की स्थिति में जल्द नहीं हुआ सुधार,होगा विशाल जन आंदोलन होगा- जन संसद
रिपोर्ट मोहित कुमार अकबरनगर
अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच 80 की खराब स्थिति को लेकर रविवार को जन संसद के बैनर तले अकबरनगर हाट के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन कर एनएच के मुद्दे को उठाया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जन संसद के अजीत कुमार ने कहा कि विगत कई महीनों से एनएच बेहद खराब स्थिति में पड़ी हुई है। आए दिन छोटी बड़ी गाड़ियां हर रोज दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। लेकिन जिला प्रशासन से लेकर सरकार के सिस्टम तक इस ओर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।सड़क की ऐसी स्थिति है कि दुर्घटनाग्रस्त होने से कभी किसी यात्री का हाथ टूट जाता हैं। कभी मरीजों की जान चली जाती है। बारिश के बाद सड़क तालाब लगने लगती है। सड़क के बीचो-बीच इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि बड़ी गाड़ियां पार करते समय हर हमेशा पलटने का डर बना रहता है।दो दिन पूर्व तक सड़क के बीचो बीच यहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे थे कि छोटी गाड़ियां पार करने में दंभ भर लेती थे।लेकिन यहां के स्थानीय लोगो ने खतरनाक हो चुके गड्ढे को किसी तरह समतल करा चलने लायक बनाया है।इसके बाबजूद भी बड़े अधिकारियों द्वारा इस पर जल्द काम शुरू करवाने की बात कही जाती है।लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि अकबरनगर से लेकर मिर्जाचौकी तक की सड़कें इसी तरह बदहाल स्थिति में पड़ी हुई है। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से इस ओर संज्ञान लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर उचित कार्यवाही कर एनएच की खराब हो चुकी स्थिति को अभिलंब दुरुस्त करवाएं ताकि रोज हो रहे दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। एनएच की जर्जर हो चुकी स्थिति में जल्द नहीं हुआ सुधार तो जन संसद के बैनर तले एनएच की दुर्दशा को लेकर एक विशाल जन आंदोलन होगा।वही एन एच के मुद्दों को लेकर जेपी यादव सहित अन्य कई लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी।इस दौरान कई स्थानीय लोग सहित जन संसद के सदस्य मौजूद रहे।