रिपोर्ट मोहित कुमार अकबरनगर
अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच 80 पर शनिवार देर रात भागलपुर से सुल्तानगंज की ओर जा रहे एक ट्रक का गुल्ला गड्ढे में फस कर टूट गया। जिस वजह से रविवार को सुबह से ही रुक रुक कर आवागमन बाधित हो रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगती रही। जिससे सड़क मार्ग द्वारा आवाजाही करने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क मार्ग के एक तरफ ट्रक का गुल्ला टूट जाने की वजह से ट्रक बीच सड़क पर ही खड़ा रहा। जिस वजह से दोनों तरफ से आने जाने वाली गाड़ियां एक किनारे होकर आवागमन कर रही थी। रविवार को सुबह करीब नौ बजे एक घंटे के लिए जाम लग गया।दोनों तरफ की गाड़ियां को एक-एक कर निकाला गया।तब जाकर बाद स्थिति सामान्य हुई। लेकिन बीच सड़क पर ही दिनभर ट्रक खरीदने से रुक रुक कर वाहन चालकों को परेशानी होती रही। गौरतलब हो कि अकबरनगर में इन दिनों एनएच का हालत बेहद ही खराब हो चुकी है। अकबरनगर हाट परिसर से लेकर पूर्वी टोला तक की सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। सड़क के बीचो-बीच गड्ढा रहने से उसमें ट्रक फस जाता है। ट्रक का गुल्ला टूट जाता है तो आए दिन दुपहिया वाहन हर रोज दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसके बावजूद भी अब तक सड़कों का मरम्मत नहीं हो पाई है।