एलएनबीजे के संस्थापक सचिव के प्रतिमा का अनावरण
नवगछिया – एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में संस्थापक सचिव स्व पंडित उग्रमोहन झा के प्रतिमा का अनावरण पूर्व कुलपति उग्रमोहन झा, सचिव शंभु दयाल खेतान, सीनेट सदस्य मृत्युंजय सिंह गंग ने किया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्रताप विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व कुलपति उग्रमोहन झा ने कहा कि श्री झा हमेशा शिक्षा के प्रति समाज को गरिमा पूर्ण बनाने के उद्देश्य से उन्होंने गांव में महाविद्यालय की स्थापना किया.
आरक्षी अधीक्षक पद को सुशोभित करते हुए शिक्षा के प्रति वृहद सोच रखने वाले स्व झा की प्रतिमा का आनावरण करते हुए हमें प्रसन्नता हुई. कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर ने किया. मंच संचालन सत्यनारायण झा ने किया. मौके पर प्रदीप कुमार झा, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि भारतेंदु मिश्रा, प्रो अयूब अली, ज्योति कुमार झा, बसंत कुमार मिश्रा, राजीव मिश्र, संतोष कुमार झा, कौशल मिश्र , समेत अन्य उपस्थित थे.