एसएसपी बाबूराम पुलिस लाइन का निरीक्षण डेंगू से बचने के लिए साफ सफाई पर ध्यान देने की कई बात।
रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने पुलिस लाइन में बैरक का निरीक्षण किया। जिसमें महिला बैरक के साथ-साथ पुरुष बैरक और पूरे पुलिस लाइन का घूम घूम कर निरीक्षण किया। बिहार में लगातार बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस लाइन में साफ सफाई की व्यवस्था को देखने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि साफ सफाई की व्यवस्था जिस तरह की होनी चाहिए वैसी नहीं है। इसलिए सभी जवानों को निर्देश दिया गया है कि कमेटी गठित कर साफ-सफाई पर ध्यान दें और अपने से भी पुलिस लाइन की साफ सफाई करें, जिससे डेंगू के प्रकोप से बचा जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में अवस्थित अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था की जाए इसको लेकर भी अधिकारियों से बात की जाएगी ।