एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर के नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मिली जानकारी के अनुसार ओवरऑल प्रदर्शन में परवत्ता थाना प्रभारी पंकज कुमार ने प्रथम स्थान, रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार कमल ने दूसरा स्थान और खरीक थाना प्रभारी सूबेदार पासवान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
अच्छा करने वाले एएलटीएफ नवगछिया जयप्रकाश को एक हजार रुपये का रिवार्ड दिया गया. जबकि बिहपुर एएलटीएफ का कार्य संतोषजनक रहा, उन्हें 500 रुपये का रिवार्ड दिया गया. जन शिकायत कोषांग कार्यक्रम में ढोलबज्जा थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने 20 आवेदनों का निष्पादन किया, जिसके लिये उन्हें 500 रुपये का रिवार्ड दिया गया. एसपी ने कहा जिन थानाध्यक्षों ने दो अंक में गिरफ्तारी किया है, उसे रिवार्ड दिया गया है और जिन्होंने दहाई अंक से कम गिरफ्तारी किया है, उनसे शोकॉज पूछा गया है. अपराध गोष्ठी में नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार, मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडेय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों और सभी थानाध्यक्षों की मौजूदगी देखी गयी वहीं विशेष छापेमारी अभियान में किसी तरह की छापेमारी नहीं करने पर एससीएसटी थाना प्रभारी को स्पष्टीकरण पूछा गया गया है. एसपी ने कहा कि एससीएसटी थाने में कई केस लंबित हैं और कई फरार चल रहे हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने किसी प्रकार की छापेमारी नहीं की. जबकि भवानीपुर ओपी थानाध्यक्ष ने रविवार को एक गिरफ्तारी की है, जिसके कारण उन्हें रिवार्ड दिया गया.
एसपी ने कहा राजेंद्र कॉलोनी की घटना को छोड़ कर सभी जगहों पर पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. आगामी दिनों में रामनवमी है, चैती दुर्गा, चैती छठ है, इन त्योहारों को लेकर भी चर्चा की गयी।