एसपी सुशांत सरोज ने लिया बड़ा फैसला, 375 लोगों को किया जाएगा गिरफ्तार

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर 

भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमहा गांव में 6 अप्रैल गुरुवार की रात अभियुक्त प्रदीप मंडल को पकड़ने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई थी जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस को बेरहमी से लात घुसे डंडे से मार कर घायल कर दिया था उसके विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कराया है और गांव के तकरीबन 350 से 375 लोगों को नामजद बनाया गया है ।

 

एसपी सुशांत सरोज ने लिया बड़ा फैसला, 375 लोगों को किया जाएगा गिरफ्तार

वही नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा पुलिस के द्वारा केस दर्ज कराया गया है जल्द सबो की कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी की जाएगी वहीं एसपी सुशांत सरोज ने यह भी कहा कि मैं ग्रामीणों का भी सुनूंगा, अगर ग्रामीणों के पास कोई ठोस सबूत हो तो वह साझा करें उस पर 100% विचार किया जाएगा, एसपी ने कहा इस केस में 350 से 375 मुख्य और अज्ञात लोगों पर केस दायर किया गया है साथ ही उन्होंने कहा ग्रामीणों को अगर किसी तरह की शिकायत थी तो उसे तुरंत जिला के एसपी या एसडीपीओ से बात करनी चाहिए थी ग्रामीणों को अगर लगा कि पुलिस ज्यादती कर रही है तो गांव के लोगों को तुरंत मोबाइल से संपर्क करना चाहिए लेकिन ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया ना ही कोई कंप्लेन ही किया गया अचानक पुलिस पर हमला हो जाना यह कहीं से सही नहीं है जबकि छापेमारी दल में महिला पुलिस भी शामिल थी, वहीं उन्होंने कहा कि सारी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

प्रदीप मंडल का अपराधिक इतिहास भी रहा है

गौरतलब हो कि प्रदीप मंडल जिन्हें पुलिस रेड करने गई थी उसका अपराधिक इतिहास भी रहा है वह एससी एसटी केस में जेल भी जा चुका है ।डीमहा गांव के प्रदीप मंडल के घर बेटी का जन्म हुआ, बेटी होने की खुशी में प्रदीप ने छठी का भोज रखा था ,भोज के जूठे पत्तल गांव के बाहर खेत में जलाए गए उस दौरान आग से बांस का बिट्टा भी जल गया उसी बात को लेकर गांव के ही लड्डू मंडल ने हीं गोपालपुर थाने में आवेदन दिया था कि प्रदीप मंडल ने उसका बांस का बिट्टा जला दिया पुलिस छानबीन में डीमहा गांव पहुंची थी।

 

उसी दौरान ग्रामीणों और पुलिस में झड़प हुई थी जिसमें एक पुलिस को ग्रामीणों ने बुरी तरह मारपीट करके घायल कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *