कदवा के कंचनपुर में लगी आग। पांच बासा सहित 25 बकरियों जलकर मरी।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
कदवा ओपी क्षेत्र के कंचनपुर में मंगलवार की देर रात मवेशी पालकों के पांच बासा में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।पीड़ित किसान शंकर मंडल,व कीरो मंडल ने बताया कि वह घर खाना खाने के लिए गया था, इसी बीच दिये की चिंगारी से बासा में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज की थी कि एक के बाद एक करके किरो मंडल, शंकर मंडल और घैरु मंडल समिति। 4 -5 बासा में आग लग गई। इस दौरान मवेशी पालकों की 25 बकरियां भी जलकर मर गई।आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।बड़ी मशक्कत के बाद लोगों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।