कदवा दियरा क्षेत्र का बदमाश गुड्डा यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे
रिपोर्ट –शयामानंद सिंह भागलपुर
भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत कदवा दियरा क्षेत्र के नवीनगर(झर- कहवा) निवासी गुड्डा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्रेस वार्ता के माध्यम से नवगछिया एसपी पुरण झा ने बताया कि गुड्डा यादव के खिलाफ हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं। बताते चलें कि उक्त बदमाश लगातार कदवा के किसानों को हथियार का भय दिखाकर रंगदारी वसूलने का काम किया करते थे।वह तरबूज,खीरा,परबल आदि व्यवसायियों से भी रंगदारी वसूलता था,दसहत फैलाने की नियत से गोलीबारी करने की भी शिकायत थी।कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने अपराधकर्मी गुड्डा यादव को उसके घर नवीनगर से दबोच लिया है। इसके गिरफ्तारी से कदवा दियरा क्षेत्र के किसान काफी खुश हैं।