कदवा पहुंचे भागलपुर डीआईजी विवेकानंद गरूड़ों के प्रजनन स्थल और आश्रय स्थल का लिया जायजा।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
नवगछिया अनुमंडल के कदवा में गरुड़ों के प्रजनन स्थल और आश्रय स्थल का जायजा लेने भागलपुर डीआईजी विवेकानंद पहुंचे।
उनके साथ नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज सहित पुलिस बल भी मौजूद थे।डीआईजी द्वारा गुरूड़ों के प्रजनन स्थल और आश्रय स्थल का अवलोकन किया गया।डीआईजी जी विवेकानंद खैरपुर कदवा मध्य विद्यालय के बाद बगड़ी टोला भी पहुंचे। वहां के ग्रामीणों के साथ डीआईजी ने गरूड़ों के संरक्षण और संवर्धन पर विस्तार से चर्चा की जया।
कदवा क्षेत्र के लोगों द्वारा गुरुड़ों के लिए किए जा रहे कार्यों की डीआईजी ने सराहना भी की और प्रशासनिक स्तर पर गरुड़ों को संरक्षण देने की बात भी कही।