कद्दू भात के दिन नहाय खाय के लिए गंगा घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
रिपोर्ट-संजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर, नहाए खाए के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ आज से प्रारंभ हो गया है इसकी तैयारी को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ दिखने लगी है, वही गंगा स्नान के लिए आज कद्दू भात के दिन सुबह से ही छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बरारी पुल घाट, मुसहरी घाट, सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान किया इसके बाद छठ पूजा के लिए अपने साथ ही गंगाजल भी लेकर गए, आज गंगा स्नान के बाद पूरे नेम निष्ठा से व्रतियों ने कद्दू भात बनाया और केला के पत्ते पर रखकर पूजा की गई उसके बाद उसे ग्रहण किया गया, बताते चलें कि बरारी पुल घाट से चंपानगर तक करीब 12 किलोमीटर एरिया में गंगा किनारे निगम व पूजा समिति की ओर से 46 घाट हर साल बनाए जाते हैं इस में थोड़ा बदलाव करते हुए जहां बरारी पुल घाट के पास रिवरफ्रंट घाट पर स्मार्ट सिटी की टीम को काम करने लगाया है वही मुसहरी घाट पर गंगा का पानी होने के बाद भी 250 फीट लंबा कृत्रिम घाट स्मार्ट सिटी की टीम काम कर रही है घाटों की स्थिति अभी भी सही नहीं है 38 साल बाद घाटों के पास गंगा मैया पहुंची है ,इस बार छठ व्रतियों को ज्यादा नीचे उतरना नहीं पड़ेगा।