कार्तिक शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी तिथि के मौके पर उत्तरवाहिनी गंगा तट पर गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम में कार्तिक शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी तिथि के मौके पर सोमवार को उतरवाहिनी गंगा तट पर गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी है। बताते चलें कि कल यानी कि मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा होने के कारण सोमवार की अहले सुबह से ही उत्तरवाहिनी गंगा तट पर गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान बिहार राज्य के मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर,दरभंगा, बांका सहित अन्य जिलों से पहुंचे लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचे जिसके बाद अजगैबीनाथ धाम के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में शुद्धता और पवित्रता की डुबकी लगाई जिसके बाद फल फूल धूप दीप मिठाई से मां गंगे की आराधना की जिसके बाद अपने घर परिवार के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना किए। वही कहीं कांवरिया भक्त गंगा स्नान कर कांवड़ में गंगाजल भरकर जल्द संकल्प कराने के बाद बस से बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हुए।