काली पूजा दीपावली को लेकर जगदीशपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
श्रवण कुमार भागलपुर/जगदीशपुर
भागलपुर के जगदीशपुर थाना में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद की अध्यक्षता में दिवाली और काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद के साथ थाना के कई पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी, वार्ड सदस्य तथा गणमान्य लोग हिस्सा लिया. बैठक में दीपो का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारा के बीच मनाने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील थानाध्यक्ष ने की. उन्होंने उन्होंने त्योहार के दौरान डीजे बजाने तथा अश्लील नृत्य संगीत का आयोजन करने पर प्रतिबंध लगाए जाने की जानकारी देते हुए पूजा पंडाल के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दिए गए सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर पूजा समितियों के विरुद्ध प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इन त्यौहार के दौरान शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने के उद्देश्य से संवेदनशील स्थानों पर मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की तैनाती करने की भी जानकारी दी. साथ ही किसी भी क्षेत्र में त्यौहार के दौरान शांति भंग किए जाने की फौरन जानकारी थाना पुलिस को देने को कहा. बैठक में उपस्थित इंस्पेक्टर गणेश कुमार, दरोगा मुलायम प्रसाद यादव, पुरैनी टोला सोनूचक के मुखिया प्रतिनिधि अमरेश कुमार ,समाजसेवी फरहान उर्फ छोटू, फैयाज उर्फ राजू, काली पूजा के समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गण एवं लोगों ने दीपावली और काली पूजा शांतिपूर्ण मनाने का संकल्प दोहराया.