किराया मांगने पर जगतपुर में खलासी के साथ मारपीट, थाने में दिया आवेदन
नवगछिया/भागलपुर
जगतपुर गांव के पास एक बस को रोक कर खलासी के साथ मारपीट करने के मामला प्रकाश में आया है. घायल खलासी कटिहार के गेड़ाबाड़ी गोनरबासा निवासी मो परवेज है. परवेज ने घटना के संदर्भ में परवत्ता थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. खलासी परवेज के कहना है कि मंगलवार को पूर्णियां से भागलपुर जाने के क्रम में जगतपुर गांव में सुभाष यादव नाम व्यक्ति के साथ चार पांच युवक बस में चढ़े. जाह्नवी चौक पहुंचने पर सबों से उसने भाड़ा मंगा तो उसके साथ सभी गली गलौज करने लगे और तिलकामांझी में उतरने के समय तक लगातार गाली गलौज करते रहे और सुभाष यादव ने धमकी देते हुए कहा कि कल तुमको बता देंगे. बुधवार को वह फिर बस के साथ पूर्णियां से भागलपुर जा रहा था. जगतपुर गांव के पास बस को रोकवा कर सुभाष यादव के साथ दस लड़कों ने पहले उसे बस से खींच कर उतार दिया और सबों ने मिल कर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी, जिससे वे घायल हो गए. इस क्रम में उसके पास से 1220 रुपये छीन लिए और केस नहीं करने की धमकी भी दी. मामले में परवत्ता पुलिस छानबीन करने में जुट गयी है.