कुम्हार परिवार के साथ 3 माह से बना रहे हैं दीये
नाथनगर से शुभम कुमार की रिपोर्ट
2 वर्ष बाद इस बार दीपावली में कुम्हारों के घर होंगे रोशन, दीये का कारोबार बढ़ने के आसार इस बार दीपावली के मौके पर सब का घर रोशन करने वाले कुम्हारों के घर भी इस बार रोशन होगा। कुमार दीपावली के 3 माह पूर्व से ही मिट्टी के दीये बनाने में जुटे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस बार दीये कि अच्छी बिक्री होगी और उनके जगमग आ उठेंगे। इस बार बाजार में मिट्टी के दिए और बर्तनों की अच्छी मांग के आसार हैं। पिछले 2 साल पुराना काल के कारण मिट्टी के बर्तनों की मांग कम हुई थी। दिवाली में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुमारों की इच्छा इस बार तेजी से चल रही है। पूरा परिवार मिट्टी के दीपक बनाने में सहयोग कर रहा है। नाथनगर के डिग्गी क्योंकि स्थिति पंडित टोला में करीब 20 परिवार मिट्टी के दीये सहित बर्तन बनाने में लगे हुए हैं। कुमार शालिग्राम पंडित ने बताया कि हर साल से इस बार दीये की मांग अधिक है। मैं परिवार के साथ मिट्टी के दीये बनाने में लगा हूं, ताकि आर्डर को पूरा कर सकूं। उन्होंने बताया कि इस साल हम धूमधाम से दिवाली मनाएंगे। दिवाली पर्व को लेकर कुमार बताते हैं कि ऑर्डर ज्यादा आने पर हाथ वाले चार्ट से तेजी से काम पूरा नहीं कर पाते हैं। इसीलिए अब बिजली से संचालित चार्ट के सहारे मिट्टी के दीये बना रहे हैं। इससे समय की बचत होती है और मेहनत भी कम करनी पड़ती है।