कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से लोग बीमारियों का शिकार
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 5 के रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क का हाल काफी बुरा है।आपको बता दें कि इस रोड में एस एस प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय और सुखराज राय उच्च विद्यालय है।जहां पढ़ने आने जाने वाले छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से आस पास के लोग तरह तरह के बीमारियों का शिकार हो रहे है।ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को कूड़े के सड़ांध व उनसे निकलने वाली बदबू से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोग मुंह पर गमछा रख कर आते जाते है।
इस रोड से हजारों लोगों की हर रोज आवाजाही होती है।वहीं लोग बताते है की इस सड़क को देखने वाला कोई नहीं है।उन्होंने कहा की नाथनगर बाजार और मोहल्ले का कूड़ा कचरा नहीं जा रहा है।
सफाई कर्मी कूड़ा यहीं पर डंपर खानापूर्ति कर निकल जाते हैं।