कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

 

 

रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर

 

 

 

भागलपुर ,जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज से आज स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई, रैली के दौरान अस्पताल के कई चिकित्सक कर्मचारी एवं एएनएम मौजूद थे ,बताते चलें कि यह कार्यक्रम एनटीपीसी कहलगांव के सौजन्य से होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर टाटा स्मारक केंद्र की इकाई परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित की गई ,कार्यक्रम के दौरान लोगों को कैंसर स्क्रीनिंग एवं उससे जागरूक करने हेतु कई तरह के टिप्स बताए गए, ब्रेस्ट कैंसर की पहचान एवं उसके उपाय के बारे में बता कर लोगों को जागरूक किया गया। महिलाओं को स्तन कैंसर के कारण सावधानियां बचाव और उपचार संबंधी संदेश भी दिए गए साथी महिलाओं द्वारा अस्थल कैंसर बीमारी से जुड़े सवाल जो मन में महिलाओं के उठते थे उन्हें भी जवाब देकर जागरूक किया गया यह जागरूकता रैली नर्सिंग स्कूल से मायागंज हॉस्पिटल तक निकाली गई सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने बताया कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो हमारे शरीर के किसी भी हिस्से को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करने में सक्षम होने के अलावा दुनिया की आबादी की एक बड़ी संख्या को प्रभावित करती है इसके बचने के भी उन्होंने कहीं उपाय बताएं साथ ही लोगों को जागरूक भी करने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *