खड़हारा के समीप झपटमार ने डाक कांवरिया का मोबाइल छीना
रिपोर्ट ऋषभ कुमार बाराहाट
बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हारा चौक के समीप डाक कांवरिया के साथ छिनतई की घटना सामने आई है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर से गंगाजल भरकर झारखंड के बाबा बासुकीनाथ में जलार्पण के लिए जा रहे एक डाकबम को झपटमारों ने खड़हारा चौक के समीप अपना शिकार बनाया।
पीड़ित कांवरिया के अनुसार एक युवक उनके पास आया और उनका हालचाल पूछने लगा। जिसके बाद उसके हाथ में मौजूद मोबाइल छीन कर भाग निकला। जब तक अन्य कांवरिया कुछ समझ पाते तब तक वह खड़हारा गांव की ओर अंधेरे में गुम हो गया। पीड़ित कांवरिया के अनुसार उक्त मोबाइल के कभर में उसके पैसे भी रखे हुए थे।
बता दें कि सावन के प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से गंगाजल भरकर भारी संख्या में बाबा बासुकीनाथ में जलार्पण के लिए डाक कांवरियों का जत्था चलता है । बता दें कि इसके पूर्व भी उक्त जगह पर ही सावन की पहली सोमवारी पर कांवरिया के साथ लूटपाट की घटना हुई थी। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई थी।
इसके बावजूद किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण उचक्कों और झपटमारों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं कांवरियों के साथ हो रही इस प्रकार की घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के विरुद्ध आक्रोश पनप रहा है।