खरीक पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करते दो को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
शराबबंदी के बावजूद भी चोरी-छिपे लोगों द्वारा शराब खोली का सिलसिला जारी है।वहीं खरीक पुलिस द्वारा शराबियों के खिलाफ अभियान भी जारी है।खरीक पुलिस द्वारा शराब पीकर हंगामा करते तुलसीपुर की झाड़ी यादव के पुत्र प्रभाष यादव और जमुनिया के आनंदी यादव के पुत्र राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस को सूचना मिली कि जमुनियां चौक के पास शराब पीकर दोनों आदमी हंगामा कर रहे हैं।सूचना मिलते ही खरीक पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया।मेडिकल जांच में भी दोनों के द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शराब पीने के मामले में निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।