खरीक में गणिनाथ धाम का 18 वार्षिकोत्सव संपन्न

 

 

खरीक/भागलपुर 

 

 

खरीक बाजार स्थित बाबा गणिनाथ धाम में हरवर्ष की भांति इस वर्ष शनिवार को 18वाॅ वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ बाबा गणिनाथ के दरबार में पहुँचकर पूजा-अर्चना किया. इस अवसर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन कमेटी के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद साह, पीरपैंती प्रमुख रश्मि कुमारी, खरीक प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लु यादव, मुखिया इंदु कुमारी, वैश्य महासभा के राष्ट्रीय मंत्री निरंजन साह, उप सरपंच शंभु साह, शंकर साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. 08:30 बजे सिन्दूरी पूजन, दोपहर के 01 बजे झंडोतोलन, 02 बजे खुला अधिवेशन एवं रात्रि के 08 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया. आयोजन का सफल संचालन के लिए मुखिया पति विजय कुमार साह, परशुराम कुमार, बिनोद साह, शुशील साह समेत पूरी आयोजन कमेटी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान पुलिस बलों के साथ मुस्तैद दिखे. बिहपुर से पूरे परिवार के पहुंचे परमेश्वर साह, कुंदन साह, मुन्ना साह आदि में आयोजन को सफल व एतिहासिक बताया.

 

इस अवसर पर पूरे बिहार से वैश्य समाज के लोग जुटे थे. मौके पर आदर्श विवाह को लेकर वर वधु पक्ष के लोग जुटे थे. समारोह स्थल पर ही कई वर और वधु पक्ष एक दूसरे से रु ब रु हुए तो दूसरी तरफ कई लड़के लड़कियों ने बाबा गणिनाथ को साक्षी मान कर परिणय सूत्र में भी बंधने का निर्णय लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *