गंगा के तेज कटाव से इंग्लिश गांव के मुख्य मार्ग गंगा में हुए बिलिन
रिपोर्ट संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर का भागलपुर के आसपास के गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में गंगा का कहर अब भी जारी है 2 महीने से कटाव का दंश झेल रहे कई गांव के लोगों को आशियाना से भी हाथ धोना पड़ा लोग सड़कों पर पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं , ताजा मामला भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड के इंग्लिश गांव का है यहां भीषण कटाव अब भी जारी है, तेज हवा चलने के बाद कटाव तेज होने से गाँव का मुख्य सड़क गंगा में समा गया, लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।