गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं के गाड़ियों से कृष्ण गढ़ चौक पर लगा भीषण जाम,
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुलतानगंज के कृष्णगढ़ चौक पर छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी व छोटी गाड़ियों की शहर में प्रवेश होने से भीषण जाम लग गई। जाम के कारण कई श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि छठ पूजा को लेकर गंगा स्नान करने सुल्तानगंज के अजगर भी नाथ धाम में अहले सुबह से ही बिहार के कई पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु छोटी व बड़ी वाहनों से पहुंचने लगे हैं। जिसके कारण शहर एक आयत जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।यह जाम की समस्या अहले सुबह से लेकर दोपहर तक लगी रही। यह जाम सुल्तानगंज कृष्णगढ़ से तारापुर मार्ग के कमराय चौक तक एवं मुंगेर मार्ग के गंगनिया तक लगी रही। तेज धूप और उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे।वहीं जाम को छुड़ाने में स्थानीय प्रशासन के पसीने छूट रहे थे। पुलिस के काफी प्रयासों के बाद जाम दोपहर के बाद खत्म हुई।