गोपालपुर के तीनटंगा करारी में दिये से एक घर में लगी आग।
चार बकरी सहित घर के सामान जलकर हुई राख।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी गांव में घर में जल रहे दिये से अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग इतनी भयंकर हो गई कि उसे संभालना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग तीनटंगा करारी के लालू राय के घर में लगी थी। आग लगने के कारण घर के सारे सामान सहित लालू राय की चार बकरियां भी उस आग में मर गए।इस घटना से अब लालू राय के खाने के भी लाले पड़ गए।