गौरीपुर से रांची का एक व्यक्ति लापता,पत्नी ने बिहपुर थाणे में दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर से रांची के एक व्यक्ति के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है जो पिछले 24 घंटे से मिसिंग है।मामले को लेकर लापता व्यक्ति की पत्नी नेहा कॉल ने बिहपुर थाणे में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताते चलें कि रांची निवासी नेहा कॉल अपने पति शाहबाद कॉल के साथ 8 नंबम्बर को सुबह रांची से अपने ननिहाल गौरीपुर आई हुई थी। 8 नवंम्बर की शाम उसका पति शाहबाद कॉल ननिहाल स्थित घर से घूमने निकले थे।देर रात तक जब वह वापस नहीं आए तो नेहा कांल द्वारा अपने पति के मोबाइल पर कॉल किया गया।
तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया।आज सुबह भी जब शाहबाद कॉल घर नहीं पहुंचे तो नेहा कॉल द्वारा इसकी रिपोर्ट बिहपुर ठाणे में दर्ज करवाई गई।नेहा कॉल ने बताया कि यहां उसके पति की किसी से जान पहचान भी नहीं है।जबकि इससे पहले भी वह यहां आया हुआ है।अपने पति के लापता होने से वह काफी परेशान है और स्थानीय प्रशासन से अपने पति के बरामदगी की गुहार लगाई है।