घरेलू विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति चंपानगर नाथनगर के बैनर तले एक आम बैठक
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
घरेलू विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति चंपानगर नाथनगर के बैनर तले एक आम बैठक बुढ़िया काली स्थान नरगा परिसर पर दिन के 1 बजे रखा गया है। यह बैठक विद्युत विभाग के दमनकारी नीति के खिलाफ रखा गया है। हाल फिलहाल विद्युत विभाग द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ता से जबरन बकाया विद्युत विपत्र का भुगतान करने हेतु दबाव बढ़ाने के खिलाफ रखा गया है। यह पकाया विद्युत विपत्र एकदम गलत है 1986 से 1910 तक नाथनगर चंपानगर क्षेत्र में मात्र 2 से 3 घंटे ही बिजली उपलब्ध होता था जबकि विद्युत विभाग द्वारा 24 घंटे का विद्युत विपत्र का मांग किया जा रहा है यहां घरेलू विद्युत उपभोक्ता कोई चोर या बेईमान नहीं है पुराना बकाया विद्युत विपत्र को शुद्धीकरण करते हुए उसका भी पत्र लिया जाए या फिर बुनकरों के तर्ज पर नाथनगर चंपानगर क्षेत्र के एक से 12 वार्ड के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ करते हुए करंट बिजली बिल लेने हेतु कृपा की जाए। ऐसा हो भी रहा था अचानक गलत पैसा कमाए की मंशा से यह नया तरीका अपनाया गया है।