घायल अवस्था में गरुड़ पक्षी को ग्रामीणों ने अपने संरक्षण में रखा ,किया प्राथमिक उपचार

 

 

 

 

रिपोर्ट – संजय कुमार ,भागलपुर

 

 

 

 

भागलपुर,एक तरफ जहां पूरे भारतवर्ष में जगतपुर झील गरुड संरक्षण व प्रजनन के लिए जाना जाता है वही इस क्षेत्र में गरुड़ को गोलियों से मारा जा रहा है, ताजा मामला नाथनगर के मधुसुदनपुर नाथनगर के बलखोरिया पंचायत के राजपुर का है ,भागलपुर जिला के मधुसुदनपुर ओ पी थाना नाथनगर के बलखोरिया पंचायत के राजपुर के वार्ड नंबर 4 में घायल अवस्था में गरुड़ को देखा गया जिसे ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर अपने संरक्षण में रखा, ग्रामीण विकास यादव ने बताया कि रविवार की देर संध्या हमारे खेत में अचेत अवस्था में एक बड़ा सा पक्षी अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है !जब हम लोग पूरे ग्रामीण वहां देखने गए तो देखें बड़े बुजुर्ग लोगों ने बताया कि यह गरुड़ पक्षी है! हमलोग उसे उठाकर अपने घर के पास ले आए और इसे रस्सी से बांधकर रखे हैं साथ ही हो सकता प्राथमिक उपचार हम लोगों ने किया ताकि कोई इसको लेकर ना जा सके! मधुसुदनपुर ओपी थाना को सूचना दे दिए हैं अभी कोई नहीं पहुंचा,विकास यादव ने बताया कि कुछ ग्रामीण बोल रहे थे इसे काटकर इसका मांस खाएंगे लेकिन हम लोग ने विरोध करते हुए इसे सुरक्षित हम लोगों ने रखा जब घायल गरुड़ को ध्यान से देखा गया तो पूरी तरह घायल था, उनके दोनों शहर के बीचोबीच खून से लथपथ था जिसे गौर से देखने पर यह प्रतीत होता है कि किसी ने इस गरुड़ को एयर गन से मारा है और यह घायल अचेत अवस्था में पड़ गया है पत्रकार के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण पदाधिकारी को फोन कर सुपुर्द कर दिया गया है,

 

 

 

विकास यादव नाथनगर राजपुर के ग्रामीण का कहना है हम लोगों ने अपने खेत में घायल गरुड़ को देखा प्रतीत हो रहा है उसे कोई गोली मार कर घायल कर दिया है हम लोगों ने प्राथमिक उपचार कर दिया और वन विभाग के लोगों को सूचना भी दे दी सूचना देते ही अधिकारी गरुड़ को लेकर उचित इलाज के लिए ले गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *