नाथनगर से शुभम कुमार की रिपोर्ट
नाथनगर थाना क्षेत्र के बिहारीपुर बाईपास पर अचानक शॉर्ट सर्किट से चार पहिया वाहन में आग लग गई। चंद मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर राख में तब्दील हो गई। शनिवार की रात करीब 1:00 बजे की यह घटना है। घटना की सूचना पर पहुंची नाथनगर थाना पुलिस ने दमकल गाड़ी लेकर पहुंची और आधे घंटे क्या कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपट इतनी तेज थी किया दूसरे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर देती। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपौल से इनोवा कार पर सवार होकर बाईपास के रास्ते से मुंडन कार्यक्रम के लिए देवघर जा रहे थे। रात 1:00 बजे के करीब हो वह लोग बिहारीपुर बाईपास पर पहुंचे थे इसी बीच वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
गाड़ी में सवार लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गए।लेकिन पुलिस जब वहां पर पहुंची तो ना चालक और ना ही उस पर सवार लोग मौजूद थे। नाथनगर थाना इंस्पेक्टर खालिक उजमा ने बताया कि रात में बाईपास में एक चार पहिया वाहन में आग लगी थी। उस पर सवार लोग मुंडन कार्यक्रम के लिए देवघर जा रहे थे। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां कोई मौजूद नहीं था। वाहन चालक और मालिक का पता लगाया जा रहा है।