चोरहर में मेला से लौट रही 15 वर्षीय लड़की को सांप ने डंसा हुई मौत। घर में मातम।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
खरीक प्रखंड क्षेत्र के चोरहर गांव में मंगलवार की देर रात सर्पदंश से चोरहर निवासी नकुल पंडित के 15 वर्षीय पुत्री रेशम कुमारी की मौत हो गई, जिससे उसके घर में मातम का माहौल बना हुआ है।रेशम की मां रंजू देवी ने बताया कि मंगलवार शाम वह मेला देखने गई थी।देर शाम मां काली के विसर्जन के बाद वह घर आ रही थी, इसी दौरान रास्ते में एक पानी भरे गड्ढे को पार करने के दौरान उसे सांप ने काट लिया। घर आकर वह मां को बोली कि मेरी तबीयत खराब लग रही है, जिसके बाद घर वाले उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए।वहां रेशम का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई।वहीं घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दे दी गई है लेकिन अभी तक प्रशासन की मौजूदगी नदारद है।रेशम की मौत से उसकी मां रंजू देवी, पिता नकुल पंडित, उसकी दो बहन और एक भाई का रो रो कर बुरा हाल है।बताते चलें कि चोरहर में हो रहे कटाव के कारण नकुल पंडित का घर पहले ही कर चुका है। नकुल पंडितझोपड़ी में रहकर अपने परिवार के साथ किसी तरह गुजारा कर रहा था। इस घटना से नकुल पंडित पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।