चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण को लेकर चंपत
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 51के रामनगर कॉलोनी के समीप काली मंदिर के पास उदय शंकर गोस्वामी के घर देर रात भीषण चोरी हो गई चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण को लेकर चंपत हो गए यह मामला तब प्रकाश में आया जब उदय शंकर गोस्वामी पूरे परिवार 5 दिन बाद अपने घर वापस लौटे,
गौरतलब हो कि उदय शंकर गोस्वामी वह उनका पूरा परिवार 9 मार्च को शादी और होली समारोह में गौरा चौकी गए हुए थे वही शादी के बाद 13 मार्च को जब अपने घर वापस लौटे तो देखा पूरा घर अस्त-व्यस्त है सभी दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं और जितने जेवरात और नगद पैसे थे।
वह भी नहीं है तब जाकर बवरगंज थाना को सूचित किया गया। वही पुलिस जांच में जुटी हुई है और पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगालने में लगी हुई है।