चौकीदार और दफादार ने पांच दिनों से काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जा रहा
रिपोर्ट चन्द्रशेखर कुमार भगत बांका
अमरपुर (बांका): थाना परिसर में रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर चौकीदार की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रशासनिक शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त किया।
साथ ही कहा कि चौकीदार,दफादार के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के तहत आश्रितों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर विरोध जताते हुए पिछले पांच दिनों से काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जा रहा है।
इसके अलावा बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत राज्य अध्यक्ष के आह्वान पर 18 अगस्त को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा 17 सितंबर को चौकीदार दफादार के मांगों को लेकर पटना में आमरण-अनशन किया जायेगा।
इस अवसर पर महेंद्र यादव, बबलू पासवान,मु निजाम सहित अन्य चौकीदार एवं दफादार मौजूद थे।