छठ घाट निरीक्षण जिलाधिकारी एवं एसएसपी भागलपुर ने किया।
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
छठ घाट निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी भागलपुर अपने सारे टीम के साथ नाथनगर चंपानगर के घाट विशेषकर लालू बर्निंग घाट तथा चंपापुर घाट का भी निरीक्षण किया इस दौरान नाथनगर क्षेत्र के वीडियो सीओ सिटी एसपी नगर आयुक्त सिटी एसपी इत्यादि पदाधिकारियों के साथ दिशा निर्देश देते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा छठ जैसे महान पर्व हेतु श्रद्धालुओं को घाट पर सारी सुविधा मुहैया कराई जा रही है बैरिकेडिंग कराने के साथ घाट पर एसडीआरएफ की टीम गोताखोर नाउ उपस्थित रहेगा साथ ही दलदली जगहों पर कशाल पुआल मिट्टी बालू की समुचित व्यवस्था नगर आयुक्त भागलपुर द्वारा कराया जा रहा है जिलाधिकारी महोदय ने विशेष निर्देश देते हुए बताया अभी भी घाटों पर गंगा का पानी प्रचुर मात्रा में है इसलिए बाल बच्चों को घाटों पर नदी के अंदर नहीं जाने दिया जाए साथ ही सारे लोग बैरिकेडिंग का पूरा का पूरा ध्यान रखें जहां भी बैरिकेडिंग कराया गया है उससे आगे कोई भी श्रद्धालु जाने का प्रयास ना करें रोशनी की समुचित व्यवस्था विसर्जन घाटों एवं विसर्जन पथ पर कराई जा रही है हाई मास्क लाइट को भी ठीक कराया जा रहा है पुलिस कप्तान एसएसपी भागलपुर द्वारा बताया गया कि हर जगह पुलिस की समुचित व्यवस्था रहेगी महिला फोर्स के साथ टाइगर मोबाइल स्टैटिक फोर्स एवं मोबाइल फोर्स लगातार अपनी पैनी नजर बनाए रखेगा भागलपुर का यह महान पर्व शांति सद्भाव के माहौल में बिताया जाएगा पूजा समिति का अध्यक्ष पप्पू यादव के साथ महामंत्री देवाशीष बनर्जी उपाध्यक्ष भावेश यादव मंत्री अशोक राय प्रमोद सिंहा इत्यादि लोग उपस्थित थे