श्रवण कुमार जगदीशपुर भागलपुर
जगदीशपुर प्रखंड के नयाचक मखना गांव में श्रीमद्भागवत कथा महाज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में इक्कीस सौ महिलाओं ने गोनू बाबाधाम मंदिर स्थित नलकुप से जल भर कथा स्थल पर स्थापित किया।
शोभायात्रा के दौरान बाजे गाजे के साथ भव्य झांकी भी निकाली गई।भगवत कथा आयोजन सात दिनों तक किया जाएगा।जिसमें श्रीधाम वृंदावन के श्री मन्जगतदगुरु राधा स्वामी अन्ताचार्य जी महराज के द्वारा कथा प्रवचन किया जाएगा।वहीं कलश स्थापना के बाद हवन एवं पूर्ण आहुति पूजन भी किया गया।चार फरवरी को कथा समाप्ति और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मौके पर मुखिया मुकेश मंडल, मुखिया शोभा देवी, अमरेश कुमार, चुन्ना ठाकुर, पीडीएस डीलर रौशन कुमार, राजेश कुमार, संकुल यादव, सियाराम यादव, संतोष कुमार,मौजूद थे।